ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका की नई सरकार के साथ करीब से मिलकर काम करने को तैयार: भारत

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने कहा है कि वो श्रीलंका की नई सरकार के साथ करीब से मिलकर काम करने को तत्पर है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि श्रीलंका की नई सरकार द्वीप देश के तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीलंका में नई सरकार की नीतियों को लेकर अल्पसंख्यक तमिलों और मुसलमानों के बीच आशंकाएं है.

कुमार ने कहा, ‘‘भारत क्षेत्र की शांति, समृद्धि और सुरक्षा के वास्ते और हमारे संबंधों को मजबूत बनाने के लिए नई सरकार के साथ मिलकर काम करने को तत्पर हैं.’’ महिंदा राजपक्षे ने गुरुवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. हाल में ही महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई गोटबाया राजपक्षे देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नए राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को कोलंबो की यात्रा की थी.

गोटबाया राजपक्षे के साथ अपनी बैठक के बाद जयशंकर ने कहा था कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इस महीने के अंत में भारत की यात्रा पर आएंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति राजपक्षे के साथ अपनी बैठक के दौरान जयशंकर ने भारत की उम्मीदों से उन्हें अवगत कराया कि श्रीलंकाई सरकार तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करे. कुमार ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने कहा है कि वह उत्तरी और पूर्वी प्रांतों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और भारत को इस प्रयास के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार मानता है.’’ प्रवक्ता ने कहा कि श्रीलंका के साथ भारत के बहुआयामी संबंध है और यह इसकी भौगोलिक निकटता तथा ऐतिहासिक संबंधों में निहित हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×