ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाय पे खबर: मुंबई ब्लास्ट केस में सुनाई गई सजा, आज डैडी रिलीज  

चाय की चुस्कियों के साथ सुबह की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. मुंबई ब्लास्ट (लीड स्टोरी)

12 मार्च 1993 का दिन मुंबई और देश के जेहन से शायद ही भूला जा सके, दहशतगर्दों ने बम ब्लास्ट में महज 130 मिनट में 258 जानें ले लीं, 700 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. स्पेशल टाडा कोर्ट 993 मुंबई बम धमाकों के 5 दोषियों को सजा सुनाई. इनमें अबू सलेम और करीमुल्लाह खान को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है वहीं ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान को फांसी की सजा मिली है. कोर्ट 1 और दोषी रियाज सिद्दिकी को 10 साल की कैद की सजा सुनाई है.

2. देश की राजनीति

अब देश की राजनीति की भी बात जरूरी है, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तो मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. सीबीआई ने कथित आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को समन भेजा है. सीबीआई ने लालू यादव को 11 सितंबर और उनके बेटे तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिये पेश होने को कहा है.

वहीं बिहार कांग्रेस के हालात भी अच्छे नहीं चल रहे हैं, खबर है कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी को पद से हटाया जा सकता है. पार्टी में घमासान के बीच उन पर पार्टी को तोड़ने की कोशिश के आरोप लग रहे हैं. वैसे लगे हाथ कल अशोक चौधरी ने भी कह दिया था कि उन्हें साजिश के जरिए पद से हटाए जाने की तैयारी चल रही है.....एक और लेकिन जरूरी बात.... पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में कल भी देश के अलग-अलग जगह से विरोध के सुर कल भी उठते रहे.

3. ट्रेन हादसों के नाम पर रहा (हादसा)

भाई कैबिनेट में फेरबदल हो गया, रेलमंत्री भी बदल दिए गए, लेकिन ट्रेन हादसों पर ब्रेक तो लगी ही नहीं रहा, गुरुवार को यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र में 9 घंटे के भीतर 3 ट्रेनें पटरी से उतर गईं, यूपी में इसी तरह की एक घटना स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टल गई. अब क्या था, बैक टू बैक एक्सीडेंट के बाद नए रेल मंत्री पीयूष गोयल को हाई लेवल मीटिंग बुलानी पड़ी. अब कहां दिक्कत है क्यों हो रहे हैं. ये हादसे इसे देखकर बड़ा कदम उठाने की जरूरत है वरना तो रेल के सफर से लोगों का भरोसा ही खत्म हो जाएगा.

4. फिल्मी शुक्रवार, डैडी की कहानी (फिल्मी गपशप)

आज बड़े पर्दे पर तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं, देओल ब्रदर्स यानी सनी देओल और बॉबी देओल की 'पोस्टर बॉयज', अर्जुन रामपाल की डैडी. सितंबर के दूसरे शुक्रवार, यानी आठ तारीख को बॉलीवुड की तीन दमदार फिल्में रिलीज हो रही हैं- सनी देओल और बॉबी देओल की 'पोस्टर बॉयज', अर्जुन रामपाल की 'डैडी' और सैफ अली खान की 'कालाकांडी'

तीनों फिल्में अलग-अलग फ्लेवर की हैं. डैडी से याद आया कि ये फिल्म गैंगस्टर अरुण गवली की जिंदगी पर बनी है, गवली आगे चलकर नेता भी बन गया था. वैसे इसकी पूरी डिटेल तो आपनेॉ द क्विंट की वेबसाइट पर पढ़ ही ली होगी, अगर नहीं पढ़ा तो पढ़ लीजिएगा.

5.ट्रॉलिंग (स्पोर्ट्स, खेल)

सोशल मीडिया पर बैठे कुछ लोगों के पास इतना ज्ञान इतना सो कॉल्ड संस्कार कहा से आ जाता है समझ नहीं आता. अब देखिए... स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज को ट्विटर पर फिर बिना बात के ट्रॉल करने की कोशिश की गई. मिताली ने एक ड्रेस पहनकर फोटो खिंचाया था कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आया और शुरू हो गए भद्दे कमेंट. मिताली ने ट्विटर पर अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर डाली तो लोगों ने उन्हें उनके पहनावे को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऐसे में सोचकर दुख होता है कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और देश के कई युवा क्रिकेटर्स के लिए मिसाल ब चुकीं 34 वर्षीय मिताली की एक ड्रेस पर कुछ लोगों का ज्यादा ही ध्यान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×