ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाय पे खबर: मुंबई में बारिश का कहर, रामपाल 2 केसों में बरी

चाय की चुस्कियों के साथ सुबह की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. मुंबई में बाढ़ से थमी जिंदगी, PM ने जताई चिंता

मुंबई में लगातार बारिश के बाद कल से ही बेहद खराब हालात बने हुए हैं. कई इलाकों में पानी भरने के कारण लोकल ट्रेन, रोड और एयरपोर्ट तीनों तरह के ट्रांसपोर्ट पर इसका असर पड़ रहा है. हालात ये हैं कि अब घर से निकलना तक मुश्किल है, कल सीएम देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस ने कहा था कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से नहीं निकले. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 से 48 घंटों में जोरदार बारिश की आशंका है.

2. गुरमीत राम रहीम, (विदेशी परेशानी+नाबालिग लड़कियां)

रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम अब जेल में है. वहीं हरियाणा के हिसार में राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से 18 नाबालिग लड़कियों को बाहर निकाला गया है. इन सभी लड़कियों की मेडिकल जांच होगी. गुरमीत राम रहीम की बात आ ही गई तो एक अनूठी परेशानी की दास्तां आपको सुनाते हैं. भले ही हम हिंदुस्तानी राम रहीम मामले में हुए हंगाम से ज्यादा हैरान नहीं हैं, लेकिन इन दिनों भारत आए विदेशियों को समझ नहीं आ रहा कि एक रेपिस्ट के लिए लोगों को इतनी सहानुभूति क्यों है. हजारों लोग गुरमीत सिंह के पक्ष में सड़कों पर क्यों उतर आए हैं? इस सवाल का जवाब न तो हमें देते बन रहा है न विदेशी इस बात को समझ पा रहे हैं.

3. रामपाल, हरियाणा

गुरमीत राम रहीम से आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं, अपने आप को संत बताने वाले रामपाल की. हिसार कोर्ट ने रामपाल को दो केसों में बरी कर दिया है. सतलोक आश्रम प्रकरण में बरवाला थाने में दर्ज हुए दो केसों में ये फैसला आया है. इसमें आश्रम संचालक रामपाल सहित अन्य आरोपी शामिल हैं. दोनों केस में बरी होने के बाद भी रामपाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. उनपर देशद्रोह समेत कुछ और भी मामले दर्ज हैं, जिनपर सुनवाई जारी रहेगी.

4. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से बच्चों के मरने का सिलसिला जारी है. कल खबर आई कि पिछले 48 घंटे में इस बीमारी से 7 और बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि इसी महीने की 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 बच्चों की मौत हो गई थी. इनमें से कई मौतों का कारण इंसेफेलाइटिस ही था.

5. राजकुमार राव, (ट्रेलर+धमाका)

अगर हम ये कहें कि राजकुमार राव का न्यू ईयर रेजॉल्‍यूशन साल 2017 को अदाकारी से अपने नाम कराना होगा, तो शायद ये गलत नहीं होगा. लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने के बाद राजकुमार राव ने आखिरकार 2017 को अपने नाम कर ही दिया है. आप ये सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं, तो जनाब आप खुद ही उनके 2017 के काम, यानी फिल्मों के ग्राफ पर नजर डालिए, तो अपने आप ये शंका भी दूर हो जाएगी. ट्रैप्ड, राब्ता, बहन होगी तेरी, बरेली की बर्फी के बाद कल राव की नई फिल्म न्यूटन का ट्रेलर रिलीज हुआ. राव की एक्टिंग को देखते हुए तो ऐसा लगता ही है कि इस बार भी वो फिल्म में अपनी तारीफ कराके ही मानेंगे.

6. गौरव, AIBA मेडल पक्का

देश के यंग बॉक्सर गौरव बिधूड़ी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 56 किलोग्राम वेट में सेमीफाइनल में एंट्री हासिल कर ली है. ऐसे में उनका मेडल तो पक्का हो ही गया है. खास बात ये हैं कि गौरव इस चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले ओलम्पिक पदक विजेता और अब पेशेवर मुक्केबाज बन चुके विजेंदर, विकास कृष्ण और शिव थापा ने भारत को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक दिलाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×