आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अगर शांति बनाए रखना चाहता है तो उसे जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजना बंद करना चाहिए.
जनरल रावत ने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से रोके गए अभियान को आगे भी बढ़ाया जा सकता है लेकिन आतंकवादियों की किसी भी तरह की हरकत पर आगे सोचकर कदम उठाया जाएगा.
श्रीनगर से 95 किलोमीटर दूर पहलगाम में एक कार्यक्रम में जनरल रावत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान वाकई शांति चाहता है तो हम चाहते हैं कि वह सबसे पहले अपनी तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ कराना बंद करे. सीजफायर का उल्लंघन ज्यादातर घुसपैठ को मदद करने के लिए ही किया जाता है.''
सेना प्रमुख ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है लेकिन पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है.जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ
जब कोई आतंकी हरकत होती है तो हमें भी जवाब देना पड़ता है. हम चुप नहीं बैठक सकते. अगर सीजफायर का उल्लंघन होगा तो हमारी तरफ से कार्रवाई की जाएगी.जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ
जनरल रावत ने कहा कि शांति के लिए जरूरी है कि सीमा पार से आतंकवाद का खात्मा हो. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान रोकने की पहल का मकसद है कि लोगों को शांति का फायदा मिले.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर शांति का यह माहौल कायम रहा तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम एनआईसीओ (अभियान की शुरूआत नहीं) को जारी रखने के बारे में विचार करेंगे. लेकिन, आतंकवादियों ने कोई हरकत की तो हमें इस संघर्षविराम या अभियान रोकने या एनआईसीओ पर फिर से सोचना होगा.
ये भी पढ़ें-
कश्मीर: कहां खो गई इस जन्नत की रौनक, क्यों इतना मायूस है ये शहर?
कश्मीर के ये ‘फिल्मी’ एनकाउंटर सुरक्षाबलों की जांबाजी के सबूत हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)