ADVERTISEMENTREMOVE AD

Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर से राहत,दिल्ली में हो सकती है बारिश

Weather Report: दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Weather Forecast Today: कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के लोगों को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शीतलहर से थोड़ी राहत मिलेगी. उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया. पालम क्षेत्र में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलगे 3 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप, अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की कोई स्थिति नहीं होने की संभावना है.

मैसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और यूपी के कई हिस्सों में घना/बहुत घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी, जो उसके बाद धीरे-धीरे कम हो जाएगी.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, बुधवार को राजधानी दिल्ली में औसत न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 12 जनवरी की बात करें तो दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. इसी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. हालांकि, 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Weather Report: दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

(फोटो: IMD)

कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई सेवा प्रभावित

कोहरे और ठंड की वजह से दिल्ली में ट्रेन और हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है. कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं दिल्ली-शिमला, दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-जैसलमेर, दिल्ली-बरेली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट्स लेट हुई हैं.

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से अतिघना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं जम्मू, पंजाब, हरियाणा, बिहार, असम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×