विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि भारत उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा देगा जिनके केस लंबित पड़े हैं.
सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर इंडियन हाई कमीशन को टैग करते हुए कहा ‘भारत के स्वतंत्रता दिवस के पवित्र मौके पर हम लंबित पड़े सभी मामलों मे पाक नागरिकों को वीजा देंगे.’
कुछ हफ्ते पहले ही स्वराज ने कहा था कि भारत केवल उन पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देगा जिनकी एप्लीकेशन पाकिस्तान के विदेश सलाहकार सरताज अजीज द्वारा प्रस्तावित होंगी.
हालांकि अब अजीज विदेश सलाहकार नहीं रहे. उन्हें प्लानिंग कमीशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.पाकिस्तान में पिछले दिनों नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद शाहिद खाकान अब्बासी को प्रधानमंत्री बनाया गया है. नवाज को पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)