इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सबसे बड़े आतंकी ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया. इंडियन एयरफोर्स की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी और उनके ट्रेनर मारे गए हैं.
विदेश सचिव विजय के. गोखले ने मीडिया से कहा कि इस नॉन मिलिटरी प्री-एम्पटिव एक्शन में खास तौर से आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि यह शिविर नागरिक इलाकों से दूर एक पहाड़ की चोटी पर स्थित थे. उन्होंने कहा कि यह शिविर इस्लामाबाद से 195 किलोमीटर दूर और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित मुजफ्फराबाद से 40 किलोमीटर से ज्यादा दूर बालाकोट में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बालाकोट हमले की प्लानिंग में लगा 200 घंटे से ज्यादा वक्त
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना के हमले की योजना बनाने में 200 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा है.
भारत में किसी भी स्थान पर दूसरे आत्मघाती हमले से संबंधित खुफिया जानकारी के बाद इस हमले की योजना शुरू हुई थी. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के महज दो दिनों बाद सरकार को खुफिया जानकारी मिली थी.
IAF के मिराज-2000 ने आतंकी ठिकानों पर गिराए कुल छह बमः सूत्र
समाचार एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इंडियन एयर फोर्स के फाइटर जेट मिराज-2000 ने आतंकी ठिकानों पर कुल छह बम गिराए.