ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर स्ट्राइक पर राहुल का सैल्यूट,ममता बोलीं IAF मतलब अमेजिंग फाइटर

इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद नेताओं के रिएक्शन

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

वीडियो प्रोड्यूसर: फुरकान फरीदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय वायु सेना ने एलओसी के नजदीक आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. जिसमें कई आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं. पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद के लॉन्च पैड भी तबाह कर दिए गए हैं. इस स्ट्राइक के बाद देशभर से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक ने इस हमले पर एयरफोर्स की तारीफ की है.

राहुल गांधी ने की एयरफोर्स की तारीफ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एयरफोर्स की स्ट्राइक के ठीक बाद ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सेल्यूट करता हूं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने कहा- इंडिया की अमेजिंग फाइटर

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंडियन एयरफोर्स की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “IAF मतलब India's Amazing Fighters. (इंडियना की अमेजिंग फाइटर) जय हिंद.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल बोले, गर्व की बात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद ट्वीट कर कहा, मैं भारतीय वायु सेना की बहादुरी को सलाम करता हूं. जिन्होंने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्जिकल स्ट्राइक 2.0: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने LoC पार IAF की कार्रवाई पर कहा, ''हमने हमेशा कहा है कि देश को सुरक्षित करने के लिए फोर्सेज जो भी कार्रवाई करती हैं, हम सब मिलकर उसका समर्थन करेंगे. मैं उनको बधाई देता हूं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गजेंद्र सिंह शेखावत ने की मोदी सरकार की तारीफ

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने लिखा ‘ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह कार्रवाई पाक के लिए शर्मिंदगी: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने बालाकोट में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर कहा, ''यह खैबर पख्तूनख्वा (KPK) का बालाकोट है. यह स्ट्राइक पाकिस्तान में अंदर घुसकर की गई है, यह उसके लिए बड़ी शर्मिंदगी है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रबाब नायडू ने इंडियान एयरफोर्स को दी बधाई

आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाब नायडू ने इंडियन एयरफोर्स के पाकिस्तान एलओसी पार जाकर हमले की तारीफ की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, नहीं तोड़ा कानून

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद कहा कि हमने हमारे ही क्षेत्र जिसे फिलहाल पीओके कहा जा रहा है वहां बमबारी की है. इसीलिए यहां कोई भी इंटरनेशनल लॉ नहीं तोड़ा गया है. यह सेल्फ डिफेंस में की गई कार्रवाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावड़ेकर ने वायु सेना को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु सेना को बधाई देते हुए कहा, ''सेना को बहुत-बहुत बधाई. सेना ने जबरदस्त पराक्रम किया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी यादव बोले, हमें एयरफोर्स पर गर्व है

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एयरफोर्स की कार्रवाई के बाद ट्वीट कर कहा, ‘हम अपने पायलटों और एयरफोर्स की बहादुरी को सलाम करते हैं. हमें अपनी सेना पर गर्व है. जय हिंद’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×