ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक को भारतीय सेना का करारा जवाब: 2 पोस्ट उड़ाए, 7 पाक जवान ढेर

भारत हमले का करारा जवाब देगा. शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी: जेटली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या और उनके शव क्षत-विक्षत करने का भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की 2 चौकियों को उड़ा दिया. इसमें पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि इन्हीं चौकियों ने पाक सैनिकों को कवर फायरिंग दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सोमवार सुबह रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार से भारत पर हमला किया था. जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे.

पुंछ में हुए हमले पर आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली प्रधानमंत्री से मिले और उनसे पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा की.

इससे पहले कल रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा

पूरे देश को सेना पर भरोसा है, भारत हमले का करारा जवाब देगा. शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

इधर, भारतीय सेना प्रमुख कर्नल बिपिन रावत हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर में मौजूद हैं.

इस बीच भारत में पाकिस्तान हाई कमिश्रर अब्दुल बासित से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो वो बिना कुछ कहे वहां से निकल गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत को लेकर लोगों को गुस्सा है. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की तरह बड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी.

शहीद हेमराज की मां ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ निर्णायक जंग का वक्त आ गया है. लांसनायक हेमराज भी पाकिस्तानी सेना की बर्बरता का शिकार हुए थे.

जब हमारा बेटा शहीद हुआ था, उस समय एक सिर के बदले 10 सिर लाने की बात कही गयी थी, लेकिन अब तक सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. हमारी सरकार से मांग है कि जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हो, जिससे हमारे और ज्यादा नौजवान शहीद न हों और शहीद होने पर उनके शवों के साथ ऐसा बर्ताव न हो.
शहीद हेमराज की मां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×