ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री बने पिता, जानिए बेटे का क्या नाम रखा

Sunil Chhetri ने इसी साल जून में वाइफ के प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री पिता (Sunil Chhetri) बन गए हैं. उनकी पत्नी सोनम भट्टाचार्य ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि, उनके पिता बने 10 दिन हो गए हैं. 30 अगस्त को ही उनके घर ये खुशखबरी आई थी, लेकिन उन्होंने 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बेटे का नाम क्या रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील ने इसी साल जून में वाइफ के प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. उन्होंने वानुआतु के खिलाफ एक मैच के दौरान फुटबॉल को अपनी टी-शर्ट में डालकर बताया था कि वो पिता बनने जा रहे हैं.

अब वे पिता बन चुके हैं और अपने बेटे का नाम ध्रूव रखा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा,

हम जो भी चीजें कहेंगे, ये उसका इकलौता और सबसे जरूरी हिस्सा है, लेकिन ये आसान नहीं था. जब भी हमें लगा कि अब समय है, तब इरादा बदल दिया क्योंकि हमें वो करते रहना था जो कर रहे थे. हमने अपने दिलों में भरोसा बनाए रखा. इसे कोई हिला नहीं सकता था. पेरेंट बनने की हमारी इच्छा ने हर परेशानी और बाधा को हरा दिया. अब हम यहां हैं. हम तीन."
सुनील छेत्री

उन्होंने आगे लिखा, "हमने इसमें समय लिया, लेकिन जिस दिन हमनें उसका नाम रखा, सोचा आपको बताने का ये सबसे अच्छा दिन है. दुनिया, ये हमारा बेटा है. ध्रूव"

उनके इस पोस्ट पर हर क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे हैं. दीपक चाहर से लेकर दीप्ती शर्मा तक क्रिकेटर्स ने भी बधाई दी.

सुनील छेत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड सोनम भट्टाचार्य के साख दिसंबर 2017 में शादी की थी.

आपको बता दें कि सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर (92 गोल) पर हैं. हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने सैफ चैंपयनशिप अपने नाम किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×