रेलवे ने देश के सेकेंड टियर के रेलवे स्टेशनों की सूरत संवारने के लिए मलेशिया के साथ हाथ मिलाया है. मलेशिया रेलवे के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म और स्टेशन के आसपास के इलाकों को आधुनिक रूप दिया जाएगा. रेलवे ने इसके लिए 20 स्टेशनों का चयन कर लिया है.
रेलवे को इसके लिए प्राइवेट सेक्टर से 1 लाख करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट की उम्मीद है. इन 20 स्टेशनों पर 450 करोड़ रुपये की लागत से होटल, अस्पताल, पार्किंग सुविधा और रेस्टोरेंट खोले जायेंगे.
सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना को शुरु किया जायेगा. पहले चरण में जिन स्टेशनों को विकसित किया जायेगा उनमें पुणे, ठाणे, विशाखापत्तनम, कामाख्या, जम्मू तवी, उदयपुर शहर, सिकंदराबाद, विजयवाडा, रांची, कोझीकोड, यशवंतपुर, बेंगलूर कैंट, भोपाल, बांद्रा टर्मिनस, बोरिवली और इंदौर शामिल हैं.
रेलवे ने इसके अलावा देश के कुल 400 स्टेशनों को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित करने की योजना बनाई है.
- इनपुट PTI से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)