ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे का दिवाली ऑफर, अब जनरल टिकट भी ऑनलाइन खरीदें

रेलवे ने अभी तक योजना को अपने 15 जोन में लागू किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों में लगकर टिकट खरीदने के लिए इंतजार करना अब बीते वक्‍त की बात हो जाएगी. एक नवंबर से रेलवे पूरे देश में UTS मोबाइल ऐप की शुरुआत कर रहा है, जिससे जनरल टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

ये योजना चार साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन मुंबई के अलावा दूसरे शहरों में कामयाब नहीं हो सकी थी. मुंबई में इसे सबसे पहले शुरू किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग लोकल ट्रेनों से आवाजाही करते हैं. मुंबई के बाद इसे दिल्ली-पलवल और चेन्नई महानगर में शुरू किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रेलवे ने अभी तक योजना को अपने 15 जोन में लागू किया है. ये योजना उन लोगों के लिए भी है, जो लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए जनरल टिकट खरीदना चाहते हैं.

रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘‘हम लोगों को यूटीएस मोबाइल ऐप ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि यात्रियों को जब इस ऐप के फायदे समझ में आएंगे, तब ऑनलाइन टिकट ही खरीदेंगे.''

अधिकारी ने कहा कि पिछले चार साल में इस ऐप के करीब 45 लाख रजिस्‍टर्ड यूजर्स थे और इस पर औसतन हर दिन करीब 87 हजार टिकट खरीदे जाते थे.

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इसके जरिए केवल चार टिकट प्रतिदिन खरीदने की अनुमति होगी. ऐप पर रजिस्टर्ड यूजर टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास भी खरीद सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×