ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना मरीजों के लिए रेलवे की पहल, चलेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे कैसे इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को तैयार कर रहा है, मंत्रालय ने इसका वीडियो भी जारी किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के अलग-अलग राज्यों से स्वास्थ्य उपचार में काम आने वाली ऑक्सीजन सप्लाई की कमी की खबरों के बाद, अब भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वो 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेन चलाएगा. इन ट्रेनों के जरिए तेजी से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट (LMO) की जा सकेगी. रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर इस की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रेलवे कैसे इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को तैयार कर रहा है, मंत्रालय ने इसका वीडियो भी जारी किया है.

कोरोना के उपचार में ऑक्सीजन अहम

बता दें कि ऑक्सीजन कई सारी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अहम चीज है. कोरोना संक्रमण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद कई सारे इलाकों से इन ऑक्सीजन की कमी की खबरें लगातार आ रही हैं. कई जगहों पर सिर्फ इसी ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की मौत भी हुई है.

सप्लाई के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे

रेलवे मंत्रालय ने बताया है कि 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेनों के परिवहन के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं ताकि ऑक्सीजन की सप्लाई देश के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से हो सके.

एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने की थी बैठक

एक दिन पहले ही देश में कोरोना से बिगड़े हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की थी. इसमें कोविड महामारी को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई. इनमें दवाई, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स और वैक्सीनेशन जैसे मुद्दे शामिल रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×