ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक सेना के कब्‍जे में भारतीय इंजीनियर, माता-पिता ने सुनाई आपबीती

हामिद के परिजनों के मुताबिक, पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसियों ने उसे एक होटल से गिरफ्तार कर लिया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करीब 3 साल पहले लापता हुए भारत के इंजीनियर हामिद अंसारी पाकिस्‍तान की सेना के कब्‍जे में हैं. हामिद के माता-पिता ने अपने बेटे से बिछुड़ने का दर्द बयां किया है.

हामिद की मां फौजिया अंसारी ने कहा कि वे सभी इस बात को लेकर बेचैन थे कि उनका बेटा अब जिंदा भी है या नहीं. पर जब से यह जानकारी आई है कि वह पाकिस्‍तान में है, सबकी चिंताएं दूर हो गई हैं.

हामिद की मां ने कहा,

जब हामिद को काबुल एयरपोर्ट पर मैनेजर के पद के लिए जॉब के बारे में पता चला, तो वह काबुल चला गया. पहले हम लगातार संपर्क में थे, पर 10 दिनों बाद कोई संपर्क न हो सका.

फौजिया अंसारी, हामिद की मां

फौजिया अंसारी ने कहा कि उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के दूतावास से संपर्क किया. बेटे को फेसबुक के जरिए भी खोजा.

उन्‍होंने बताया कि अपने दोस्‍तों के साथ हामिद की चैटिंग से इस बात की जानकारी मिली कि वह एक आदिवासी लड़की की मदद करने की कोशिश कर रहा है, जिसे पाकिस्‍तान में प्रताड़ित किया जा रहा है.

हामिद के परिजनों के मुताबिक, पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसियों ने हामिद को कोहट के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद यह पता नहीं चल रहा था कि हामिद कहां है.

हामिद के पिता ने कहा कि वे भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से भी मुलाकात कर चुके हैं. उन्‍होंने इस बारे में कहा,

सुषमा स्‍वराज का रुख बेहद सकारात्‍मक था. हम उम्‍मीद करते हैं कि सरकार कानूनी तौर पर या अपने दूतावास के जरिए मदद करेगी.

हामिद के पिता

बहरहाल, हामिद के माता-पिता को उसकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है. यह परिवार सरकार से इस मामले की मदद की गुहार लगा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×