ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndiGo-GoAir की 626 फ्लाइट्स होंगी रद्द, यहां चेक करें स्टेटस

जो फ्लाइट्स रद्द हुई हैं उनमें इंडिगो की 488 और गोएयर की 138 फ्लाइट्स शामिल हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खराब इंजन की वजह से नियो जहाजों के उड़ान भरने पर लगी रोक का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. इंडिगो और गो एयर ने 626 उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है. इसमें इंडिगो की 488 और गोएयर की 138 फ्लाइट्स शामिल हैं. इसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सस्ती विमान सेवा देने वाली ये दोनों कंपनियां रोजाना औसतन 1,200 उड़ानों का परिचालन करती हैं. अभी इस बात पर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि जिन यात्रियों के पास पहले से टिकट है उन्हें कोई रिफंड या दूसरा विकल्प मुहैया कराया जाएगा.

इंडिगो

  • इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 से 31 मार्च के बीच 488 फ्लाइट्स रद्द करने का फैसला लिया गया है.
  • डीजीसीए को दिए गए टाइम टेबल के मुताबिक इंडिगो 15 से 21 मार्च के बीच रोजाना 36 उड़ानों का संचालन नहीं करेगी.
  • एयरलाइन ने संकेत दिए हैं कि 22 से 24 मार्च के बीच हर रोज 18 फ्लाइट और 25 से 31 मार्च के बीच हर रोज 16 फ्लाइट कैंसल रहेंगी.
जो फ्लाइट्स रद्द हुई हैं उनमें इंडिगो की 488 और गोएयर की 138 फ्लाइट्स शामिल हैं.

गो एयर

  • इधर, गो एयर ने 15 से 22 मार्च के बीच 138 फ्लाइट्स रद्द करने की जानकारी दी है.
  • डीजीसीए को गो एयर की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक, गोएयर 16 से 24 मार्च तक हर रोजाना 10 जगहों पर जाने वाली 7 उड़ानें और 15 से 22 मार्च के बीच 6 उड़ाने हर हफ्ते के हिसाब से बंद रखेगा.
जो फ्लाइट्स रद्द हुई हैं उनमें इंडिगो की 488 और गोएयर की 138 फ्लाइट्स शामिल हैं.

क्या है मामला?

दरअसल, दोनों विमान कंपनियों को ये फैसला डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के उस आदेश के बाद लेना पड़ा है, जिसमें उसने ए-320 नियो इंजन वाले 11 एयरक्राफ्ट्स की उड़ानों पर रोक लगा दी थी. इंडिगो के पास 8 और गो एयर के पास तीन A-320 नियो इंजन वाले प्लेन हैं. इनमें टेक ऑफ और उड़ान के दौरान हवा में खुद बंद होने की शिकायत आ रही थी.

ये भी पढ़ें-

IndiGo के यात्री से मारपीट का मामला गरमाया, अब तक हुई ये कार्रवाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×