ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील शेट्टी से मिलने की इच्छा लिये दुनिया को अलविदा कह गये 1971 की जंग के नायक

1997 की फिल्म बॉर्डर में लोंगेवाला की लड़ाई में भैरो सिंह का किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक भैरो सिंह राठौड़ (Bhairon Singh Rathore) जिंदगी की जंग हार गए. 19 दिसंबर, 2022 को 81 साल की उम्र में भैरो सिंह ने जोधपुर के एम्स में आखिरी सांस ली. भैरो सिंह के निधन पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि 1997 की फिल्म बॉर्डर में लोंगेवाला की लड़ाई में भैरो सिंह का किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील शेट्टी ने BSF ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'रेस्ट इन पावर नायक भैरो सिंह जी. उनके परिवार के प्रति मेरी भावपूर्ण संवेदवाएं.'

सोमवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी. बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 1971 के युद्ध में लोंगेवाला की लड़ाई के हीरो नायक (रिटायर) भैरो सिंह, सेना मेडल के निधन पर डीजी, बीएसएफ और सभी रैंक संवदेना प्रकट करते हैं.

बीएसएफ ने आगे कहा कि, उनके निडर साहस, बहादुरी और कर्तव्य के प्रति समपर्ण को सलाम. प्रहरी-परिवार (बीएसएफ) इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है. #जयहिन्द.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भैरो सिंह ने सुनील शेट्टी से मिलने की इच्छा जताई थी. लेकिन ये इच्छा अधूरी रह गई. रिपोर्ट के मुताबिक, भैरो सिंह के बेटे सवाई सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, मेरे पिता अक्सर इस बात पर अफसोस जताते थे कि 'बॉर्डर' में उनके किरदार को युद्ध में मरा हुआ दिखाया गया है. सुनील शेट्टी से मिलना उनकी आखिरी इच्छा थी, जिन्होंने उनके रोल को निभाया था. हमने इसे संभव बनाने की कोशिश की, लेकिन यह अधूरी रह गई.

0

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भैरो सिंह राठौर अपने परिवार के साथ जोधपुर से लगभग 100 किमी. दूर सोलंकियातला गांव में रहते थे. अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए सवाई सिंह ने पीटीआई को बताया कि, पिता (भैरो सिंह राठौर) को युद्ध की 51वीं वर्षगांठ से सिर्फ दो दिन पहले ही 14 दिसंबर को जोधपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया था. उस दौरान डॉक्टरों ने हमें बताया कि मेरे पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में थे.

भैरो सिंह साल 1987 में बीएसएफ से रिटायर्ड हुए थे. भैरो सिंह ने भारत और पाकिस्तान के युद्ध में हिस्सा लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×