मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. 11 अगस्त को ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. राहत इंदौरी को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.
'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.'राहत इंदौरी, शायर
उर्दू जबान के मशहूर शायर राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को हुआ था. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई इंदौर से ही की. इसके बाद उन्होंने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से उर्दू साहित्य से एमए पूरा किया. राहत साहब ने मुशायरों और कवि सम्मलनों के जरिए देश और दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीता. शायरी करने के अलावा राहत इंदौरी ने कई फिल्मों के लिए गाने भी लिखे हैं.
राहत साहब के निधन के बाद देश दुनिया से उनके चाहने वाले उनको याद कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- राहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)