देश में कोविड-19 के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी के खतरों के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए पुलिस "भूतों" की मदद भी ले रही है.
दरअसल, विजय नगर पुलिस ने वॉलिंटियर्स की टीम तैयार की है जो भूत के हुलिये में खासकर झुग्गी बस्तियों में पहुंचते हैं और लोगों को इस महामारी के खिलाफ जागरूक करते हैं. पुलिस की इस अनोखी मुहिम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. डरावने मुखौटों वाले ये "भूत" हड्डियों के ढांचे के वाली खास ड्रेस पहने नजर आते हैं.
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने शुक्रवार को बताया,
“हमने छह वॉलिंटियर्स की खास टीम तैयार किया है जो तीन अलग-अलग पालियों में भूत के हुलिये में खासकर उन झुग्गी बस्तियो में पहुंचते हैं जहां लोगों में कोविड-19 के खिलाफ जागरूकता की कमी है.”
उन्होंने बताया,
“जो लोग शहर में कर्फ्यू लगा होने के बावजूद घर से बाहर देखे जाते हैं, उन्हें भूत के हुलिये वाले हमारे वॉलिंटियर्स अपने डरावने अभिनय से आगाह करते हैं कि अगर वो बगैर किसी वजह के बाहर घूमेंगे तो कोरोना का भूत उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लेगा. ये वॉलिंटियर्स लोगों को बताते हैं कि कोविड-19 से बचने के लिये सामाजिक दूरी बनाना कितना जरूरी है.”
ताजा आंकड़ों के मुताबिक शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये मरीजों की तादाद बढ़कर 89 पर पहुंच गयी है. इनमें से पांच लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. इस महामारी के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.
यह भी पढ़ें: Covid 19: यूपी में कोरोना का कहर जारी, अबतक 172 केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)