ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप के बाद 16% लुढ़का इंफोसिस शेयर, जांच शुरू

‘ह्विसिलब्लोअर की शिकायत पर जांच शुरू’

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगने के बाद कंपनी के शेयर BSE और NSE पर मंगलवार को 16% तक लुढ़क गए. पिछले 6 साल में इसे एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट बताया जा रहा है.

बता दें, इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलंजन रॉय पर अकाउंटिंग में गड़बड़ी कर कंपनी का प्रॉफिट बढ़ाने की कोशिशों के आरोप लगे हैं. ये आरोप 'एथिकल इंप्लॉयी' नाम से कर्मचारियों के अज्ञात ग्रुप ने लगाए हैं. अज्ञात कर्मचारियों के ग्रुप ने इस बारे में कंपनी के बोर्ड को बीते 20 सितंबर को पत्र लिखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी लॉ फर्म ने शुरू की इंफोसिस के खिलाफ कानूनी लड़ाई की तैयारी

अमेरिकी लॉ फर्म ने व्हिसलब्लोअर की शिकायत पर इंफोसिस के खिलाफ कानूनी लड़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. सिक्योरिटीज क्लास एक्शन के लिए मशहूर रॉसेन लॉ फर्म सिक्यूरिटीज ने एक इन्फोसिस लॉस नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्टेकहोल्डर्स की ओर से संभावित सिक्योरिटीज के दावों की जांच जारी है.

लॉ फर्म ने एक बयान में कहा है, ‘रॉसेन लॉ फर्म इन्फोसिस के निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक क्लास एक्शन केस की तैयार कर रही है.’

0

‘ह्विसिलब्लोअर की शिकायत पर जांच शुरू’

इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने एक बयान में कहा है, 'कंपनी की प्रक्रिया के तहत व्हिसिलब्लोअर की शिकायत को ऑडिट कमेटी के सामने रखा गया है. इस पर कंपनी की व्हिसिलब्लोअर पॉलिसी के तहत कार्रवाई होगी.' उन्होंने कहा, 'एक मुख्य शिकायत सीईओ की अमेरिका यात्रा को लेकर है.'

शेयर बाजार को दी गई सूचना में नीलेकणि ने कहा कि कमेटी ने इंडिपेंडेंट इंटरनल ऑडिटर यूनिट और लॉ फर्म शारदुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी से स्वतंत्र जांच के लिए परामर्श शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकायती खत में क्या है?

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को 20 सितंबर को लिखे गए पत्र में व्हिसल ब्लोअर्स ने कहा, 'हालिया तिमाहियों में CEO के अनैतिक व्यवहार को हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं. शॉर्ट टर्म में इनकम और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए इसी तरह के कदम चालू तिमाही में भी उठाए गए हैं.'

बता दें, व्हिसलब्लोअर का ये ग्रुप खुद को 'एथिकल इंप्लॉयी' कहता है. उनका दावा है कि उनके पास आरोपों को साबित करने के लिए ईमेल और वॉयस रिकॉर्डिंग भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×