दिल्ली में भड़की हिंसा पर अबतक काबू नहीं पाया जा सका है. भागीरथी विहार इलाके में क्विंट की टीम पहुंचीं तो वहां का नजारा बेहद डरावना था. सड़क पर गाड़ियां राख की ढेर में तब्दील नजर आ रही थीं, तो वहीं दुकान और मकान सब वीरान दिख रहे थे. 2 दिनों के हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
इलाके में धारा 144 लगी हुई है, जिस वजह से लोग नजर नहीं आए. लेकिन शांति के बीच तबाही की निशानियां साफ दिख रही हैं. घरों को जला दिया गया है, दुकानों को लूटा गया है. लोग डर के मारे घर में छुपकर बैठे हैं. इलाके में करीब 50 से ज्यादा गाड़ियां जलाई गई हैं.
यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: वो कौन लोग हैं, जो दिल्ली में दंगा भड़का रहे हैं?
दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अभी भी हालात पर काबू नहीं पाया जा सका है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले चार दिनों से फैली हिंसा के कारण दहशत का माहौल है. लोग अब भी घरों से निकलने में डर रहे हैं. सीलमपुर, जाफराबाद, मौजपुर, कबीरनगर, विजयपार्क इलाकों में ऐसा ही माहौल है. लोग काम धंधों पर जाना बंद कर चुके हैं.
कई दुकानों में हुई लूट के कारण लोग अब अपनी दुकानें और घर बचाने के लिए रातभर जागने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हिंसाःअस्पताल पहुंच रहे लोगों ने सुनाईं डरावनी कहानियां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)