Interim Budget 2019 Live: 2019 के आम चुनाव से पहले केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई बड़े ऐलान किए गए.
ऐसे में इस बजट को लेकर राजनीतिक और आर्थिक दुनिया के कई दिग्गज अपना-अपना रिएक्शन पेश कर रहे हैं . कांग्रेस का कहना है कि ये एक चुनावी जुमला बजट है तो वहीं बीजेपी ने इसे ‘सबका साथ, सबका विकास’ वाला बजट करार दिया. बजट 2019 को लेकर आ रही सभी प्रतिक्रियाएं आप यहां पढ़ सकते हैं.
अरुण जेटली न्यू यॉर्क से LIVE
बजट पर क्या बोले अरुण जेटली
- किसी के निजी खातों की जगह किसानों के खाते में जाएंगे पैसे
- कांग्रेस ने भी अंतरिम बजट में किए थे बड़े ऐलान
- सीएजी रिपोर्ट में कहा गया था कि यूपीए सरकार में किसानों की बजाय करोड़ों रुपये ट्रेडर्स और बिजनमैन के पास गए
- किसानों का कर्जमाफ कर देना कोई समाधान नहीं
- मंहगाई और वित्तीय घाटा काबू में है
- मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत
- जितना भी टैक्स कलेक्शन हो रहा है, उससे विकास कार्य किए जा रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
नीतीश ने कहा, सुधरेंगे आर्थिक हालात
बिहार से सीएम नीतीश कुमार ने बजट पर कहा, मैं हर साल किसानों के खाते में 6 हजार डाले जाने के फैसले का स्वागत करता हूं. इससे पिछड़े इलाकों की आर्थिक हालात में सुधार आएगा. मैं टैक्स लिमिट को 5 लाख तक किए जाने का भी स्वागत करता हूं. इससे मिडिल क्लास को राहत मिलेगी.
कैप्टन अमरिंदर बोले, किसानों के लिए क्या किया?
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बजट को लेकर कहा, मुझे मंत्रियों से और पीएम से ये जानना है कि किसानों की समस्याओं के लिए क्या किया गया. इन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया? वही हमारा भविष्य हैं.
फडणवीस बोले- बजट एक गिफ्ट की तरह
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बजट किसानों, मजदूरों, महिलाओं और मिडिल क्लास के लिए एक गिफ्ट की तरह है. रक्षा बजट को भारत के इतिहास में पहली बार 3 लाख करोड़ से ज्यादा किया गया है. यह बजट 2030 के भारत की तस्वीर पेश करता है.