ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू, किन देशों के लिए भरेंगी उड़ान

कोरोना वायरस की वजह से भारत ने 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस ने हवा से लेकर जमीन तक रफ्तार को रोक दिया था, लेकिन अब करीब ढाई महीने बाद आज से कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ानें भड़ने जा रही हैं. सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज से अमेरिका के लिए और कल यानि 18 जुलाई से और फ्रांस के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. ये फ्लाइट सर्विस 'एयर बबल' की व्यवस्था के जरिए शुरू की जाएगी. जिसके लिए कुछ नियम, शर्तं लागू होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि भारत ने अमेरिका और फ्रांस के साथ इंडिविजुअल बाई-लैट्रल बबल के तहत 17 जुलाई से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है.

‘एयर बबल’ ट्रेवल व्यवस्था दो देशों के बीच कुछ तय परिस्थितियों के साथ स्थापित की जाती है. ट्रैवल बबल या द्विपक्षीय एयर बबल, दो देशों के बीच एक ट्रैवल कॉरिडोर होता है, जो अपने बॉर्डर को फिर से खोलना और एक-दूसरे के साथ फिर से कनेक्शन स्थापित करना चाहते हैं. इन परिस्थितियों में सुरक्षा, ज्यादा डिमांड, वैध एंट्री और एग्जिट नियम और तय सेक्टर्स में एयरलाइन की फ्लाइट चलाने की इच्छा शामिल है.

किन देशों के लिए कितनी फ्लाइट?

  • बता दें कि अमेरिका और भारत के बीच एयर बबल सिस्टम के जरिए फ्लाइट शुरू हो रही है. भारत और अमेरिका के यात्रियों के लिए यूनाइटेड एयरलाइन को 17 से 31 जुलाई के बीच 18 फ्लाइट की इजाजत मिली है.
  • यूनाइटेड एयरलाइन रोजाना दिल्ली और न्यूर्क (Newark) के बीच उड़ान भरेगी. इसके अलावा एक हफ्ते में 3 दिन दिल्ली और सैन-फ्रांसिस्को के बीच उड़ान भरेगी.
  • वहीं भारत ने एयर फ्रांस को 18 जुलाई से 1 अगस्त के बीच दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और पेरिस तक 28 फ्लाइट चलाने की इजाजत दी है.

जर्मनी और इंग्लैंड के साथ भी बातचीत जारी

सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि भारत जल्द ही इंग्लैंड के साथ भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है. दिल्ली और लंदन के बीच एक दिन में 2 उड़ानें भरेंगी. वहीं लुफ्थांसा की फ्लाइट्स के संबंध में जर्मनी से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा,

जब तक इंटरनेशनल एविएशन कोरोना वायरस महामारी से पहले के नंबर पर नहीं पहुंच जाता है, मुझे लगता है कि बाइलेटरल एयर बबल ही उपाय है. इसमें एक लोगों की एक मुमकिन संख्या को तय शर्तों के साथ ले जाया जा सकता है क्योंकि कई देश अभी भी प्रवेश प्रतिबंध लगा रहे हैं.

UAE के साथ स्पेशल फ्लाइट्स पर सहमति

मौजूदा समय में भारत और UAE की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने दोनों देशों के बीच 12 से 26 जुलाई के बीच लोगों को स्वदेश पहुंचाने की फ्लाइट्स पर सहमति बनाई है.

UAE की एयरलाइन्स भारतीयों को वापस पहुंचाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स चलाएंगी. लौटते समय यही फ्लाइट्स ICA (आइडेंटिटी और सिटीजनशिप की फेडरल अथॉरिटी) की मंजूरी प्राप्त UAE निवासियों को वापस ले जाएंगी. इसी तरह UAE से भारतियों को वापस लाने के लिए जा रहीं भारतीय फ्लाइट्स अपने साथ ICA की मंजूरी प्राप्त UAE निवासियों को ले जाएंगी. पुरी ने बताया कि 15 जुलाई तक 6,87,467 लोगों को भारत वापस लाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारत ने 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था. हालांकि दो महीने बाद 25 मई से डमेस्टिक फ्लाइट सर्विस वापस से शुरू कर दी गई. लेकिन इनटरनेशनल फ्लाइट पर पाबंदी है. फिलहाल सिर्फ जिन देशों के साथ एयर बबल सिस्टम के तहत करार हुआ है उन्हीं देशों के लिए लोग यात्रा कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×