नागरिकता संशोधन के विरोध के चलते दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहा है. अब दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेज बंद होने की खबरें आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर इंटरनेट बंद होने के चलते एयरटेल को ट्वीट किया तो एयरटेल ने जवाब दिया कि कंपनी को सरकार से निर्देश मिले हैं. जैसे ही सरकार प्रतिबंध हटाती है हम फिर से अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे.
एयरटेल इंडिया के यूजर ने लिखा कि दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट बंद हो गया है.
इस पर एयरटेल इंडिया ने जवाब दिया कि
‘दानिश, जैसा कि हमने कहा कि हमें सरकार से आदेश मिले हैं कि वॉइस, इंटरनेट और एसएमएस सर्विसेज को आपके इलाके में सस्पेंड कर दिया है. जैसे ही प्रतिबंध हटता है हम फिर से सेवाएं देने में सक्षम हो पाएंगे.’
दिलचस्प बात है कि एयरटेल ने कुछ ही देर बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए.
दिल्ली के कई इलाकों ITO, जामिया नगर इलाकों मे इंटरनेट बंद होने की शिकायतें आ रही हैं. एयरटेल के साथ-साथ आइडिया वोडाफोन के भी कुछ कस्टमर की भी इंटरनेट बंद होने को लेकर शिकायत कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की तरफ से बाकायदा एक सर्कुलर जारी कर कुछ इलाकों के मोबाइल टॉवर का क्म्यूनिकेशन बंद करने का आदेश दिया गया. ये आदेश 19 दिसंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए था.
सर्कुलर मे शामिल इलाके:
- नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली के इर्गिर्द पुरानी दिल्ली के इलाके
- मंडी हाउस
- सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद
- जामिया नगर, शाहीन बाग
- बवाना
नागरिकता कानून (CAA) और NRC के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई समादिक संगठनों ने दिल्ली के लाल किला पर विरोध बुलाया है. प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली के लाल किला इलाके में धारा 144 लगाई गई है. लेफ्ट विंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बंद का आह्वान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)