ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीलामी में विकेटकीपरों पर बरसे झमाझम पैसे, कैच किए करोड़ों

विकेटकीपर बल्लेबाजों को इस नीलामी में खास तवज्जों मिल रही है, देसी-विदेशी विकेटकीपर्स ने बटोरी अच्छी रकम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा चांदी विकेटकीपर बल्लेबाजों की रही है. अभी तक देसी-विदेशी जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं उन्हें अच्छी कीमत मिली है. आइए जानते हैं ऐसे ही विकेटकीपर्स के बारे में:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिनेश कार्तिक, कोलकाता नाइट राईडर्स

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल की नीलामी में मालामाल हुए. कार्तिक को कोलकाता नाइट राईडर्स ने 7 करोड़ 40 लाख में खरीदा.

रॉबिन उथप्पा, कोलकाता नाइट राईडर्स

रॉबिन उथप्पा को लेकर खूब बोलियां लगाईं गई. रॉबिन को लेकर मुंबई और राजस्थान में खूब लड़ाई हुई. दोनों मिलकर इस खिलाड़ी को 6 करोड़ 40 लाख तक ले गए और जैसे ही मुंबई ने इन्हें खरीदा तो केकेआर ने अपने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर लिया.

संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल के पिछले सीजन में भी अच्छी रकम हासिल करने में कामयाब रहे थे. इस बार राजस्थान ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा.

अंबाती रायडू, चेन्नई सुपरकिंग्स

सालों तक मुंबई के अहम खिलाड़ी रहे अंबाति रायडू इस बार चेन्नई के लिए खेलेंगे. अंबाति को 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा गया. मुंबई ने इन्हें खरीदने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिद्धिमान साहा, हैदराबाद सनराइजर्स

1 करोड़ के बेस प्राइज वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को 5 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है.

जॉस बटलर, राजस्थान रॉयल्स

इंग्लैंड के तगड़े विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर अब रॉयल हो गए हैं. उन्हें राजस्थान ने 4 करोड़ 40 लाख में खरीदा. पिछले साल बटलर मुंबई के साथ थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×