ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL सट्टेबाजी में सलमान के भाई अरबाज खान से होगी पूछताछ

मुंबई में ठाणे पुलिस ने सलमान के भाई और एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान को सट्टेबाजी के मामले में समन भेजा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल सट्टेबाजी को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई में ठाणे पुलिस ने सलमान के भाई और एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान को सट्टेबाजी के मामले में समन भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 साल के अरबाज खान को ठाणे पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस ने अभी हाल में एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 42 साल के एक बुकी साेनू जालान को गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू जलान से जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तो उसने अरबाज के नाम का जिक्र किया. जिसके बाद ठाणे पुलिस ने अरबाज का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया है. 16 मई को ठाणे क्राइम ब्रांच ने डोंबिवली में एक बिल्डिंग पर रेड मारी थी जहां से पूरे सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

सोनू का नाता कई माफियाओं से बताया जा रहा है. इसमें दाउद इब्राहिम कासकार का नाम भी शामिल है. इस मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर राजकुमार ने कहा, “इस मामले की जांच पिछले पांच-छह साल से जारी है और इसमें 500 से 600 करोड़ रुपये का घोटाला होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. हम अरबाज से इस मामले में उनके शामिल होने के बारे में जानना चाहते हैं.”

राजकुमार ने यह भी कहा कि सोनू से कुछ फोटो भी मिले हैं, जिसमें अन्य बड़ी फिल्मी हस्तियों के शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. ऐसे में उन्हें भी समन भेजा जा सकता है. पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार के अनुसार, इस पूरे आईपीएल घोटाले में बड़े सट्टेबाज शामिल हैं, जो मुंबई,अहमदाबाद, जयपुर और नई दिल्ली से संचालन कर रहे हैं.

करीब 10 साल पहले आईपीएल घोटाले का मामला सामने आया था और इसमें सोनू को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान पूछताछ में सामने आया कि वह इस मामले में विश्व की कई बड़ी जानी-मानी हस्तियों के साथ संपर्क में है, जिसमें अरबाज का नाम भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×