भारत ने अंतरिक्ष में कामयाबी का एक और झंडा बुलंद कर दिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पूरी तरह भारत में बने नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1G को लॉन्च कर दिया है.
इस सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से गुरुवार दोपहर को लॉन्च किया गया. नेविगेशन सिस्टम के सभी 7 उपग्रहों के एक्टिव होने के बाद देश के 1500 किलोमीटर के दायरे में 15 से 20 मीटर तक की सटीक पोजिशनिंग सर्विस मिलने लगेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों और देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस कामयाबी के बाद भारत GPS में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गया है.
गौरतलब है कि इस सीरीज के 6 सैटेलाइट (IRNSS-1A, 1B, 1C, 1D, 1E और 1F) को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)