पिछले हफ्ते भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 31 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक एक साथ लॉन्च किया. कार्टोसेट- 2 सीरीज के जरिए अंतरिक्ष में शतक लगाने के बाद अब इसरो ने अपने उस सैटेलाइट से ली गई पहली तस्वीर जारी की है. इसमें इंदौर का एक हिस्सा दिख रहा है जिसके बीच में होलकर क्रिकेट स्टेडियम है.
स्पेस में भेजा गया 31 सैटेलाइट
अंतरिक्ष एजेंसी के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से कार्टोसेट-2 को लॉन्च किया गया था. इस तस्वीर को बेंगलुरू मुख्यालय वाले इसरो की वेबसाइट पर जारी किया गया. उपग्रह को अंतरिक्ष यान पीएसएलवी सी 40 रॉकेट से 12 जनवरी को लॉन्च करने के बाद सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किया गया था. इसमें भारत के तीन और 6 अन्य देशों के 28 सैटेलाइट शामिल थे.
अर्थ नैविगेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया 100वां उपग्रह कार्टोसेट-2 सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है. चौथे चरण के पीएसएलवी-सी-40 की ऊंचाई 44.4 मीटर और वजन 320 टन था.
ये भी पढ़ें-
इसमें भारत का एक माइक्रो और एक नैनो उपग्रह शामिल था, जबकि 6 अन्य देश - कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के तीन माइक्रो और 25 नैनो उपग्रह शामिल थे.
क्या है कार्टोसेट-2
Cartography और सैटेलाइट शब्दों से मिलकर बना है कार्टौसैट, इसी सीरीज की सैटेलाइट है कार्टौसैट-2. दरअसल, ये एक भारतीय रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट (IRS) है. जिसका काम धरती की निगरानी करना है. इनमें हाई क्वॉलिटी के कैमरे लगे हैं, जो किसी भी विशेष स्थान की हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें देने में सक्षम है. इससे शहरी और ग्रामीण नियोजन, सड़क नेटवर्क की निगरानी और दूसरे महत्वपूर्ण आंकड़े और तस्वीरें उपलब्ध होते हैं.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)