भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने एक और सैटेलाइट लॉन्च की है. इसरो ने 40वें कम्युनिकेशन सेटेलाइट GSAT-31 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेज दिया. लेकिन इस सैटेलाइट को भारत से नहीं बल्कि फ्रेंच गुएना में स्थित यूरोपीय स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया.
बुधवार रात हुआ सैटेलाइट लॉन्च
इस कम्युनिकेशन सैटेलाइट को बुधवार रात 2 बजकर 31 मिनट पर लॉन्च किया गया. जानकारी के मुताबिक लॉन्च करने के 42 मिनट बाद 3 बजकर 14 मिनट पर सैटेलाइट जिओ-ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित हो गया. जिसके बाद सभी वैज्ञानिकों ने खुशी जाहिर की.
भारत की INSAT-4CR सेटेलाइट की लाइफ अब खत्म होने जा रही है, बहुत जल्द अब ये सैटेलाइट काम करना बंद कर देगा. इसीलिए इसकी जगह इसरो ने GSAT-31 सेटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा है, इसरो के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द यह सैटेलाइट अपना काम करना शुरू कर देगा.
एरियन-5 रॉकेट से हुआ लॉन्च
GSAT-31 को एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट से लॉन्च किया गया. GSAT-31 अगले 15 सालों तक देश को सुविधाएं मुहैया करवाएगा. इसका वजन 2535 किलोग्राम बताया गया है. यह इनसेट सेटेलाइट को रीप्लेस करेगा. इसरो की तरफ से फ्रेंच गुएना में मौजूद सतीश धवन स्पेस सेंटर के डायरेक्टर एस पांडियन ने कहा, इस लॉन्च में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा, मैं इस सफलता के लिए एरियन स्पेस और इसरो के अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं. ये सभी साइंटिस्ट और अधिकारी जनवरी की शुरुआत से ही यहां मौजूद रहे.
ये सुविधाएं देगा सेटेलाइट
इस सेटेलाइट से मुख्य तौर पर टीवी, डिजिटल सेटेलाइट न्यूज गैदरिंग, डीटीएच आदि की सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा भारत के कई समुद्री क्षेत्र में कम्युनिकेशन की सुविधा भी मुहैया कराएगा. इसरो की तरफ से अब कुछ ही महीनों के बाद एक और ऐसा ही सेटेलाइट लॉन्च किया जाना है. इसका नाम जीसेट-30 है. यह सेटेलाइट भी एक कम्युनिकेशन सैटेलाइट होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)