दैनिक भास्कर के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में भारत समाचार चैनल (Bharat Samachar) के दफ्तर पर भी इनकम टैक्स विभाग (IT Raid) की छापेमारी की खबर आ रही है. आयकर विभाग की टीम चैनल के कार्यालय के अलावा एडिटर-इन-चीफ बृजेश मिश्रा, स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह और दूसरे दूसरे प्रमोटर्स के घर पर भी जांच के लिए पहुंची है.
भारत समाचार के मुताबिक, 22 जुलाई की सुबह से इनकम टैक्स की छापेमारी टीम कर रही है. संपादक और प्रोमोटर के अलावा भारत समाचार के कर्मचारियों के घर पर भी छापेमारी की खबर है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण, हाथरस रेप मामला या फिर यूपी में बढ़ते अपराध पर भारत समाचार ने खुलकर सरकार की आलोचना की थी.
भास्कर ग्रुप पर भी आईटी की छापेमारी
वहीं दूसरी ओर मीडिया हाउस दैनिक भास्कर ग्रुप (Dainik Bhaskar) के कई ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परिसरों के साथ-साथ दैनिक भास्कर के मालिक सुधीर अग्रवाल का भोपाल स्थित घर पर भी आईटी की रेड हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)