तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की सबसे करीबी सहयोगी शशिकला को एआईएडीएमके पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने इसके साथ ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है.
तमिलनाडु की राजनीति में इस फेरबदल की आहट कुछ दिनों पहले ही सुनाई देने लगी थी. हाल ही में, जयललिता के करीबी अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसके बाद शशिकला के सीएम बनने का रास्ता साफ दिखना शुरू हो गया था.
शशिकला नटराजन ने कहा है कि जयललिता की मृत्यु के बाद पनीरसेल्वम ने उनसे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने की गुजारिश की थी.
शशिकला नटराजन के शपथ ग्रहण की तारीख वर्तमान सीएम ओ. पनीरसेल्वम के आधिकारिक इस्तीफे के बाद सामने आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: तमिलनाडु शशिकला पनीरसेल्वम
Published: