ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के इन नेताओं के लिए लुभावने गिफ्ट लेकर आई हैं शेख हसीना

पीएम मोदी की मां के लिए तोहफे में राजशाही सिल्क की साड़ी लाईं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और कई अहम करार पर दस्‍तखत किए.

बांग्लादेश से शेख हसीना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी समेत भारत के टॉप राजनेताओं के लिए गिफ्ट लेकर आई हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हसीना प्रणब मुखर्जी के लिए सिल्क के पैजामे का जोड़ा, आर्टवर्क, एक डिनर सेट, लेदर बैग सेट, 4 किलोग्राम कालोजाम (कालाजाम) और रसगुल्ला, दो किलो संदेश (सोंदेश), 20 किलोग्राम हिल्सा और दो किलो दही (yogurt) लाई हैं. इसके अलावा हसीना राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के लिए भी एक सिल्क की साड़ी लेकर आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का गिफ्ट

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के लिए एक डिनर सेट, दो किलोग्राम रसगुल्ला और कालोजाम तथा एक किलो संदेश लेकर आई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गिफ्ट

शेख हसीना अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को देने के लिए एक चमड़े का ऑफिस बैग, 4 किलो कालाजाम और रसगुल्ला, दो किलोग्राम संदेश तथा 4 किलोग्राम योगर्ट (दही) अपने साथ लेकर आई हैं. वहीं, पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के लिए हसीना राजशाही सिल्क की साड़ी लाईं हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का गिफ्ट

हसीना मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए शाही सिल्क की साड़ी, एक टी सेट, 2 किलो रसगुल्ला और कालाजाम, एक किलो संदेश और दो किलो दही लेकर आई हैं.

ममता बनर्जी और मोदी सरकार के इन मंत्रियों के लिए भी आया गिफ्ट

इसके अलावा बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक बनारसी साड़ी, दो किलो रसगुल्ला और कालाजाम, एक किलो संदेश और दो किलो दही लेकर आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना मोदी सरकार में मंत्री अरुण जेटली, वीके सिंह और बाबुल सुप्रियो को सिल्वर वोट भेंट करेंगी.

शेख हसीना शुक्रवार को चार दिवसीय भारतीय दौरे पर पहुंची हैं. बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद कॉमर्स, इकॉनमी, कनेक्टिविटी और डिफेंस जैसे कुल 33 समझौतों पर मुहर लग सकती है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×