ADVERTISEMENTREMOVE AD

जगन्नाथ: कोविड नियमों के बीच पुरी में निकली रथयात्रा, 8 तस्वीरें

राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुरी, अहमदाबाद, अगरतला और देश के दूसरे हिस्सों में जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2021) आज शुरू हो गई. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल भी रथयात्रा बिना श्रद्धालुओं के निकाली गई थी. वहीं, इस बार भी यात्रा में केवल पुजारियों को शामिल होने की अनुमति दी गई है.

ओडिशा में यह रथ यात्रा सबसे शुभ त्योहारों में से एक है जो हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को मनाई जाती है. आज भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकल रहे है.राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए सभी के सुख और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने कहा, "मैं कामना करता हूं कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से भरा रहे."

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई. हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. जय जगन्नाथ!"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×