ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jagannath Yatra के दौरान अहमदबाद-झारखंड में हादसा,3 की मौत,एक दर्जन से अधिक घायल

अहमदाबाद में मनाए जाने वाले 'रथ यात्रा' महोत्सव को देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा माना जाता है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जगन्नाथ (Jagannath Yatra) यात्रा की शुरुआत 20 जून को हो चुकी है, देशभर में रथ यात्रा निकाली जा रही. इस बीच, झारखंड और अहमदाबाद से रथ यात्रा के दौरान हादसे की खबर भी सामने आई है. जहां एक ओर झारखंड में जगन्नाथ यात्रा के दौरान बिजली गिरने से हादसे हुआ तो वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भीड़भाड़ वाली एक बालकनी गिरने से हादसे में एक व्यक्ति के मौत की सूचना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद और झारखंड में हादसा

अहमदाबाद में रथ यात्रा ने उस वक्त एक दुखद मोड़ ले लिया, जब दरियापुर क्षेत्र में जुलूस के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस हादसे का पता तब चला, जब तीन मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल का छज्जा अचानक गिर गया.

अहमदाबाद में एक प्रमुख धार्मिक आयोजन में भगवान जगन्नाथ की 146 वीं रथ यात्रा ने हजारों भक्तों को आकर्षित किया, जो श्रद्धेय देवता की एक झलक पाने की उम्मीद में 18 किमी के मार्ग पर उत्सुकता से चल पड़े. हालांकि, जुलूस के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण बालकनी के गिरने से खुशी का माहौल खराब हो गया.

वहीं दूसरी घटना झारखंड के हजारीबाग से है जहां सिल्वार इलाके में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान वज्रपात की घटना हुई है.

दो की मौत, एक दर्जन लोग घायल

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा ओडिशा के पुरी में आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण वार्षिक उत्सव है. यह भगवान जगन्नाथ को समर्पित एक वार्षिक रथ उत्सव है. विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा महोत्सव ओडिशा के अलावा देश के कई अन्य इलाकों में भी मनाया जाता है. अहमदाबाद में मनाए जाने वाले 'रथ यात्रा' महोत्सव को पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा माना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×