MP: सागर के जैन मंदिर (Sagar Jain Temple) में एक दलित बच्चे के साथ मारपीट और अमानवीयता का मामला सामने आया है. बच्चे को ना केवल पुजारी ने पीटा, बल्कि उसे एक खंभे से भी बांध दिया. जबकि बच्चा इस दौरान खुद को बचाने की दूसरे लोगों से गुहार लगाता रहा, लेकिन पुजारी का दिल नहीं पसीजा. पुजारी ने बच्चे पर "मंदिर से बादाम चुराने का आरोप लगाया है."
घटना का वीडियो भी सामने आया है. घटना छोटा करीला स्थित जैन मंदिर की है. वीडियो सामने आने के बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले में शुक्रवार देर रात आरोपी पुजारी राकेश जैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
प्राप्त वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुजारी बच्चे को खंभे से बांध रहे हैं, उनके साथ उनका एक सहयोगी भी है. जब कुछ लोग बच्चे की चीख पुकार सुनकर बचाने आते हैं, तो पुजारी उन्हें भी भगा देता है. घटना को मंदिर के बगल की इमारत से किसी ने रिकॉर्ड किया है.
पुलिस के मुताबिक, "छोटा करीला निवासी 11 साल का लड़का अपने दोस्त के साथ जैन मंदिर के पास गया था. वह गेट पर खड़ा था. इसके बाद मंदिर के पुजारी राकेश जैन आए और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने मारपीट भी की." पुलिस ने राकेश के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट केस दर्ज कर लिया है.
पढ़ें ये भी: Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार का क्या है D+1 से D+10 सीक्रेट प्लान?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)