ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर के बाद भोपाल नगर निगम में राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत जरूरी

जयपुर में आज इस निर्देश का पहला दिन था, जब जेएमसी के सभी कर्मचारियों ने सुबह-शाम राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत गाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयपुर नगर निगम (JMC) ने अपने कर्मचारियों को हर रोज काम की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रगान और काम खत्म होने के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने का निर्देश दिया है. अब भोपाल नगर निगम से भी ऐसी ही खबर आ रही है.

बता दें कि जयपुर में आज इस निर्देश का पहला दिन था, जब जेएमसी के सभी कर्मचारियों ने सुबह-शाम राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत गाया.

जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने संवाददाताओं को बताया, "मुझे लगता है कि इससे कर्मचारियों में सकारात्मक संस्कृति और सकारात्मक ऊर्जा पनपेगी और उनमें राष्ट्रभक्ति का भाव जगेगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

''राष्ट्रगान नहीं गाना तो पाकिस्तान जाओ''

लाहोटी ने कहा था कि स्पीकर्स पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत बजाया जाएगा और इसके लिए कर्मचारियों को एक ही स्थान पर एकत्र होने की जरूरत नहीं है. लाहोटी ने कहा कि जो राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत नहीं गाना चाहता, वह पाकिस्तान जा सकता है. हालांकि, बाद में वो अपने बयान से पलटते नजर आए, एक टीवी चैनल से उन्होंने कहा है कि किसी को पाकिस्तान जाने की बात उन्होंने नहीं की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×