ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया फायरिंग: चश्मदीद ने बताया- दिल्ली पुलिस खड़ी देखती रही

जामिया यूनिवर्सिटी के पास एक शख्स ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई गोली

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के जामिया इलाके में एक शख्स ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग की. एक चश्मदीद ने द क्विंट को बताया कि जब शख्स बंदूक दिखा रहा था, तब पुलिस वहां उसे खड़ी देखती रही. आरोपी की गोली से जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स के फर्स्ट-ईयर स्टूडेंट शादाब नाजर घायल हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादाब को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. द क्विंट ने यूनिवर्सिटी में इकनॉमिक्स (ऑनर्स) की थर्ड-ईयर स्टूडेंट आमना आसिफ से बात की, जो इस पूरे वक्त शादाब के साथ थीं. आमना ने बताया कि कैसे दिल्ली पुलिस ने इस दौरान कुछ नहीं किया.

‘बंदूक लिए वो शख्स, होली फैमिली अस्पताल की तरफ बढ़ रहा था, जहां बैरिकेडिंग हो रखी थी और पुलिस भी वहां थी. हम चिल्लाने लगे, हमने पुलिस से उसे रोकने के लिए कहा. और पुलिस बस वहां खड़ी देखती रही. हमने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग की. उसे बिना देखे गोली चला दी और वो शादाब के हाथ पर लग गई.’
आमना आसिफ, चश्मदीद

आमना ने आगे बताया, 'हम (शादाब और मैं) साथ थे जब ये हुआ. मैं चश्मदीद हूं इस पूरी घटना की. आज जामिया से लेकर राजघाट तक एक मार्च का प्लान था. मार्च आगे बढ़ रहा था. अचानक से, ये शख्स हाथ में रिवॉल्वर लेकर आ गया. वो चिल्लाने लगा और वो बहुत गुस्से में था. कोई उसे कंट्रोल में नहीं कर पा रहा था. हम सभी उसे शांत करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन में खलल डाले.'

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस से लगातार मदद मांगने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया. आमना ने कहा कि गोली चलाने वाला शख्स उन लोगों में से नहीं है. उन्होंने कहा, ‘वो हम में से नहीं है. हम में से कोई उसे पहचान नहीं पाया. वो बाहर से है.’

घटना से एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदूक लेकर चल रहा शख्स 'ये लो आजादी', 'दिल्ली पुलिस जिंदाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के चिल्ला रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×