ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया हिंसा के CCTV पर भड़के अनुराग-स्वरा,कहाः ‘दरिंदगी की हद है’

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर को CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिंसा हुई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर 2019 को दिल्ली पुलिस के सिपाहियों की हिंसा का कथित सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. फिल्म डाइरेक्टर अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, वरुण ग्रोवर समेत कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को बर्बर बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी (JCC) ने शनिवार 15 फरवरी की रात एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया. इसमें दावा किया गया है कि 15 दिसंबर को CAA-NRC के खिलाफ यूनिवर्सिटी में हुए प्रदर्शन और फिर हिंसा के दौरान पुलिस ने यूनिवर्सिटी के ओल्ड रीडिंग हॉल में घुसकर छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लगातार दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

CAA लागू किए जाने के बाद से ही लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस ने छात्रों को मारा और बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह ने छात्रों को देशद्रोही कहा.

“CCTV कैमरा का फुटेज. साफ साफ देख सकते हैं कि कैसे लाइब्रेरी में पढ़ते हुए विद्यार्थियों को दिल्ली पुलिस ने मारा और फिर BJP और अमित शाह और सरकार के सभी लोगों और पत्रकारों में उन्हें देशद्रोही बोला और झूठ फैलाया. यह है इन भाजपा के आतंकवादियों का सच.”
अनुराग कश्यप

वहीं फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट दिल्ली पुलिस की ‘दरिंदगी’ पर सवाल खड़ा किया.

“जामिया लाइब्रेरी का CCTV वीडियो देखकर हैरान हूं. कहाँ रुकोगे दिल्ली पुलिस???? दरिंदगी की भी हद्द होती होगी?”
स्वरा भास्कर

वहीं एक्टर जीशान अय्यूब ने दिल्ली पुलिस को वर्दी के पीछे छुपा हुआ गुंडा बताया.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा- “भारत. जहां सैकड़ों बच्चे अस्पतालों में मर जाते हैं. जहां लाइब्रेरी में छात्रों को पीटा जाता है.”

वहीं वरुण ग्रोवर, कुणाल कामरा, कम्युनिस्ट पार्टी और छात्र संगठन NSUI, SFI ने भी इस CCTV के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की क्रूरता की निंदा की है.

वहीं वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीर रंजन ने कहा- "हमने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (लाइब्रेरी) के नए वीडियो (15 दिसंबर) का संज्ञान लिया है, जो अब सामने आया है. हम इसकी जांच करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×