ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर में सरपंच की हत्या के बाद भीड़ ने घर में लगाई आग

पीडीपी नेता और पूर्व सरपंच शेख की सोमवार रात उनके घर में आतंकियों ने हत्या कर दी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सोमवार को जिस सरपंच की हत्या की गई थी, उनके घर में मंगलवार को आग लगा दी गई. पुलिस के मुताबिक, आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन के उकसावे में आकर भीड़ ने ऐसा किया. हालांकि उनके परिवार के लोगों को पुलिस ने बचा लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले पीडीपी नेता और पूर्व सरपंच मोहम्मद रमजान शेख की सोमवार रात उनके घर में आतंकियों ने हत्या कर दी थी. शेख के परिवारवालों की हमलावरों से हाथापाई हुई थी. इसमें शौकत अहमद नाम के एक आतंकी की भी मौत हो गयी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शेख के घर पर शोक जताने के लिए लोगों के पहुंचने के साथ ही भीड़ ने घर पर हमला कर दिया. इसमें ज्यादातर राष्ट्रविरोधी तत्वों और हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य शामिल थे. पुलिस ने शेख की मां राफिका, पत्नी नुसरत बेगम, भाई फारुक अहमद शेख, उनकी दो बेटियां और दो बेटों को सकुशल बचा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दर्ज की गई प्राथमिकी

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने इसे अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा कि परिवार शेख की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि 24 घंटे से भी कम समय में उसे इस हादसे का सामना करना पड़ा. दंगाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×