जम्मू-कश्मीर के एक बिजी बस टर्मिनस में आतंकवादियों ने गुरुवार को ग्रेनेड से बड़े हमले को अंजाम दिया. इस ग्रेनेड धमाके में 32 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस ने ग्रेनेड फेंकने वाले शख्स यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है. यासिर ने पुलिस को बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के डिस्ट्रिक्ट कमांडर फारूक अहमद भट्ट उर्फ उमर के कहने पर उसने हमले को अंजाम दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट में हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ
जम्मू बस स्टैंड पर हमले के पीछे हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ है. ग्रेनेड फेंकने वाले यासिर भट्ट ने पुलिस को बताया कि हिजबुल के डिस्ट्रिक्ट कमांडर फारूक अहमद भट्ट उर्फ उमर के कहने पर उसने हमले को अंजाम दिया.
जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले का नाम है यासिर भट्ट
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बस स्टैंड पर हमला करने वाले शख्स का नाम यासिर भट्ट है. उन्होंने बताया कि यासिर भट्ट ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने की बात कबूली है.
जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला गिरफ्तार
जम्मू पुलिस ने धमाके के पांच घंटे के भीतर ही बस स्टेंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.