ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्‍मू-कश्‍मीर: उरी में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 आतंकी ढेर

पाकिस्‍तान सीमा पर एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ करने वाले 10 आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है.

आतंकियों ने पाकिस्तान की तरफ से जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की, जिसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया.

खास बात यह है कि पाकिस्‍तान सीमा पर एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है. पाकिस्‍तान अक्‍सर घुसपैठ‍ियों को शह देने के लिए इस तरह की हरकत करता है.

रविवार को उरी सेक्टर में ही 4 आतंकियों ने घुसपैठ कर आर्मी बेस पर हमला किया था, जिसमें देश के 18 जवान शहीद हो गए थे.

उरी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारे जवानों पर हमला करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. हमले के तुरंत बाद हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल थे. इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×