जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के बमानू में सोमवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
सोमवार को दो आतंकियों की डेड बॉडी बरामद कर ली गई थी, जबकि एक आतंकी की बॉडी मंगलवार सुबह बरामद की गई है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों को पुलवामा के बमानू में आतंकवादियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद उन्होंने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जानकारी मिली है कि इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी के दौरान करीब 10 प्रदर्शनकारियों के घायल होने होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि ये लोग मुठभेड़ के समय प्रदर्शन करने के दौरान गोली का शिकार हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)