एक बार फिर पाकिस्तान ने सीमा पर अपनी नापाक हरकत दिखाई है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला जिले में उरी सेक्टर के हाजीपीर इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.
अधिकारी ने कहा कि भारतीय सैनिक नियंत्रण रेखा के पार से दिखायी जा रही इस आक्रमकता का प्रभावी तरीके से और बराबरी से जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि शांतिपूर्ण माहौल रहे. इसलिए वो इस तरह का उल्लंघन कर रही है. बुधवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन हुआ था. तब हमने भी उन्हें जवाब दिया था. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के भी 2 जवान घायल हुए हैं.
बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
वहीं एक दूसरे मामले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के मुठभेड़ जारी है. जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को जारी मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने बताया, "घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मुठभेड़ परिबल गांव में जारी है."
सुरक्षाबलों ने हाजिन क्षेत्र के परिबल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गांव को चारों ओर से घेर लिया, जिस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच गांव के युवाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया.
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)