ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुंछ एनकाउंटर में 2 और जवानों के शव बरामद, अब तक 9 शहीद

दोनों जवान गुरुवार को एनकाउंटर शुरू होने के बाद से ही गायब बताए जा रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर में शनिवार को 2 और जवानों के शव जंगल से बरामद किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 जवान थे गायब 

गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक 4 जवान शहीद हो चुके हैं. शनिवार को सूबेदार अजय सिंह और नाइक हरेंद्र सिंह का शव मेंढ़र इलाके में जंगलों से बरामद हुआ.

शुक्रवार को भी 2 जवानों, राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगांबर सिंह का शव इन्हीं जंगलों से बरामद हुआ था. चारों जवान एनकाउंटर शुरू होने के बाद से ही गायब बताए जा रहे थे. सेना इनसे संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रही थी.

अब तक 9 जवान शहीद

पुंछ में चल रही इस मुठभेड़ में आतंकियों को ढूंढने के लिए जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस सर्च ऑपरेशन में शनिवार को सेना ने हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी उतारे हैं.

इससे पहले 11 अक्टूबर को पुंछ के सूरनकोट इलाके में एक गांव में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना में शामिल रहे आतंकियों से ही जंगलों में मुठभेड़ जारी है. अब तक कुल 9 जवान एनकाउंटर में शहीद हो चुके हैं .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×