ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकी हमला, एक सैनिक शहीद, दो आतंकी ढेर

मुठभेड़ के बीच में स्थानीय लोगों ने जवानों पर पथराव भी किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान मंजूर अहमद शहीद हो गए. वहीं जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने बताया, मारे गए दो आतंकियों में एक हिजबुल मुजाहि‍दीन का कमांडर था और दूसरा पाकिस्तानी नागरिक. इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर इल्जाम दिया है.

No tweet found for this url
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस सुरक्षा बलों ने त्राल क्षेत्र में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना के बाद हाफू नाजनीनपोरा गांव की घेराबंदी की थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा बल के जवान जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों पास पहुंचे, उन्होंने अपने हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जबाव में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की.’

मुठभेड़ के बीच में स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया. यहां तक कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक हवलदार को भीड़ ने पीट दिया और उसकी राइफल छीन ली. पुलिस ने बताया कि विरोध के बावजूद आंतकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×