जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान मंजूर अहमद शहीद हो गए. वहीं जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए हैं.
जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने बताया, मारे गए दो आतंकियों में एक हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था और दूसरा पाकिस्तानी नागरिक. इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर इल्जाम दिया है.
पुलिस सुरक्षा बलों ने त्राल क्षेत्र में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना के बाद हाफू नाजनीनपोरा गांव की घेराबंदी की थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा बल के जवान जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों पास पहुंचे, उन्होंने अपने हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जबाव में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की.’
मुठभेड़ के बीच में स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया. यहां तक कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक हवलदार को भीड़ ने पीट दिया और उसकी राइफल छीन ली. पुलिस ने बताया कि विरोध के बावजूद आंतकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)