ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुजात बुखारी के हत्यारों की हुई पहचान, एक हमलावर पाकिस्तान से

14 जून को हुई थी शुजात बुखारी की हत्या

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीनियर जर्नलिस्‍ट शुजात बुखारी के हत्यारों की पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक, दो हमलावर दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं और एक पाकिस्तान से बताया जा रहा है.

पाकिस्तानी हमलावर का नाम जावीद जट है और उसके तार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. वह इस साल फरवरी में श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल से पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ब्लॉगर की भी हुई पहचान

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलावरों के अलावा पुलिस ने एक ब्लॉगर की पहचान की है, जिसने शुजात बुखारी के खिलाफ कैंपेन शुरू किया था. पुलिस इसे श्रीनगर का एक आतंकी बता रही है, जो अभी पाकिस्तान में रह रहा है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस केस में खुलासा करने के लिए पुलिस बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

शुजात बुखारी की हत्या 14 जून को उनके श्रीनगर के प्रेस एनक्लेव के ऑफिस के बाहर हुई थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और 3 लोगों की तस्वीरें जारी की थी. ये हमलावर बाइक से आए थे. इनमें से एक ने हेलमेट लगाया था और बाकी दो ने मास्क पहना हुआ था.

14 जून को हुई थी शुजात बुखारी की हत्या
पुलिस ने जारी की थी हमलावरों की तस्वीर
(फोटो: ANI)

इफ्तार पार्टी के लिए जाते वक्त मारी थी गोली

शुजात बुखारी जम्मू-कश्मीर के अखबार 'राइजिंग कश्मीर' के चीफ एडिट थे. 14 जून को प्रेस कॉलोनी में जब उन्हें गोली मारी गई, तो वह अपने दफ्तर से एक इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे. कार में उनके साथ बैठे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और उनके ड्राइवर को भी गोली लगी थी. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुखारी की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: शुजात बुखारी की जिंदादिली की कहानी उनके करीबी दोस्त की जुबानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×