ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह फैसल ने JKPM का अध्यक्ष पद छोड़ा, प्रशासन में लौट सकते हैं

फिरोज पीरजादा को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नौकरशाह से नेता बने शाह फैसल ने जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) के अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अगस्त को फैसल ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जब तक औपचारिक चुनाव नहीं हो जाते तब तक के लिए वरिष्ठ नेता फिरोज पीरजादा को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया टुडे की रिपोर्ट कहती है कि पीरजादा ने फैसल के अध्यक्ष पद छोड़ने की बात की पुष्टि की है. पीरजादा ने कहा, "पार्टी के नेताओं ने कामकाज चलाने की जिम्मेदारी मुझे दी है."

शाह फैसल के पद छोड़ने की खबर से कुछ समय पहले उनको करीब साल भर की हिरासत से छोड़े जाने की खबर आई थी.

शाह फैसल का अगला कदम?

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि शाह फैसल प्रशासन में वापस जा सकते हैं. उन्हें बताया गया था कि आईएएस अफसर के पद से दिया गया उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं हुआ है.

इन रिपोर्ट्स के बारे में फिरोज पीरजादा ने कहा,

हमें नहीं पता कि वो असल में करेंगे क्या. वो अमेरिका जाकर पढ़ाई करने के बारे में बात करते थे. उनके वापस प्रशासन में जाने की भी खबरें हैं. अभी हमें पक्के तौर पर नहीं पता है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट कहती है कि 9 अगस्त को शाह फैसल ने अपने ट्विटर बायो से JKPM के अध्यक्ष होने की बात हटा दी थी.

फैसल के आईएएस अफसर के पद से इस्तीफा देने और राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद भी कथित रूप से उनका नाम जम्मू-कश्मीर में आईएएस अफसरों की लिस्ट से नहीं हटाया गया.

आईएएस एग्जाम टॉपर शाह फैसल ने 2018 में हार्वर्ड जाकर पढ़ने के लिए एक साल की छुट्टी ली थी और वापस आकर उन्होंने 2019 में JKPM का गठन किया था. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद फैसल समेत कई राजनेताओं को हिरासत में रखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×