जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को अब एक महीना हो चुका है. सरकार दावा कर रही है कि अब कश्मीर में पाबंदियां हटाई जा रही हैं और सब कुछ सामान्य है.
इस Live ब्लॉग में आपको जम्मू-कश्मीर से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा.
पाकिस्तानी सैनिकों के LoC की तरफ बढ़ने की खबर
कश्मीर पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर एक और ब्रिगेड की तैनाती की है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में एक ब्रिगेड आ गई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक करीब 2,000 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों के LoC की तरफ बढ़ने की खबर है. पीओके में हो रही बड़ी हलचल से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. फिलहाल भारतीय सना इनके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है.
अनुराधा भसीन की याचिका पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अनुराधा भसीन (कश्मीर टाइम्स के कार्यकारी संपादक) की याचिका पर नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने आज किसी भी आदेश को पारित करने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा, "हम 16 सितंबर को सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे."
सरका की तरफ से अटॉर्नी जनरल, केके वेणुगोपाल ने पहले सुप्रीम कोर्ट में कहा, “कश्मीर में स्थिति में सुधार हुआ है. 80% से ज्यादा लैंडलाइन कनेक्शन बहाल किए गए हैं.”
सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 पर सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर तय की
आर्टिकल 370 के हटाए जाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर को तय की है.
SC ने पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बेटी को कश्मीर जाने की इजाजत दी
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को निजी तौर पर अपनी मां से मिलने के लिए चेन्नई से श्रीनगर जाने की इजाजत दी. हालांकि, अदालत ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर वो श्रीनगर के दूसरे हिस्सों में जा सकती है जिसके लिए उन्हें अधिकारियों से पहले अनुमति लेनी होगी.