जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में कल रात खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के तहब इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि रविवार को सुबह दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. डीजीपी वैद के मुताबिक दोनों आतंकी हिज्बुल के सदस्य हैं. दोनों आतंकियों की पहचान इरफान शेख और आबिद के रूप में की गई है.
इस मुठभेड़ के बाद एक एसएलआर और एक इंसास राइफल भी मिली है. साथ ही इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है. इस मुठभेड़ के बाद पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)