जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया. तीन आतंकवादी शुक्रवार शाम को त्राल इलाके के चंकतर गांव में एक घर में घुस गए और एसपीओ मुदसिर अहमद लोन को अगवा कर लिया. हांलांकि अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने मीडिया को बताया कि अहमद लोन के घर वालों का कहना है कि वे एक रिश्तेदार के यहां गए हुए हैं. अभी जांच जारी है. हम इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब तक पांच जवानों को आतंवादी अगवा कर हत्या कर चुके हैं. हालही में कुलगाम से एक पुलिसकर्मी सलीम शाह को अगवा कर लिया गया था बाद में उनकी हत्या कर दी गई.
जवानों के अपहरण का सिलसिला कोई नई बात नहीं है, साल 2017 में कुलगाम से लेफि्टनेंट फैयाज को अगवा कर लिया गया था ये फैयाज की पहली पोल्टिंग थी आतंकियों ने उन्हें मार कर अगली सुबह फेक दिया था.
इसके बाद इरफान अहमद को भी अगवा कर आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी. ऐसे ही आतंकियो ने शोपियां से पुलिसकर्मी जावेद डार को अगवा कर उनकी हत्या की थी. जावेद के चंद दिनों पहले ही आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब की अगवा कर हत्या कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)