जाट समुदाय के लोगों को नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलनरत जाट आरक्षण संघर्ष समिति 20 मार्च को संसद का घेराव करने के साथ दिल्ली के प्रवेश मार्गों से जुडे राजमार्गों पर चक्काजाम करेगी. इससे निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं पेट्रोल पंपों को तेल देने में भी हिदायतें जारी की गई हैं. इसके अलावा हरियाणा और दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है.
मेट्रो पर लगाम
डीएमआरसी ने जाट आरक्षण आंदोलन के चलते 20 मार्च को नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में मेट्रो सेवाएं नहीं देने का फैसला किया है. डीएमआरसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर रविवार रात 11:30 बजे से मेट्रो का परिचालन सिर्फ दिल्ली शहर तक सीमित रहेगा.
वहीं, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक और राजीव चौक सहित मध्य दिल्ली केे 12 स्टेशन रविवार रात 8 बजे से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे.
इस अंतरिम व्यवस्था के तहत यलो लाइन पर गुडगांव, ब्लू लाइन पर नोएडा, गाजियाबाद और वॉयलेट लाइन पर फरीदाबाद से मेट्रो परिचालन बंद रहेगा.
इस दौरान मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोककल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आरके आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम बंद रहेंगे. हालांकि, इन स्टेशनों से इंटरचेंज सुविधा बहाल रहेगी. अधिकारी ने बताया कि घेराव के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस की हरी झंडी मिलने पर ही मेट्रो की सामान्य सेवा बहाल हो सकेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)